07-06-2013, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज के एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. देश भर में 19.45 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म ने पहले वीकएंड में 62.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया है, ‘100 करोड़ और यह गिनती अब भी जारी है.’ 31 मई को रिलीज हुई थी. बेहतरीन ट्रेलर और गानों ने पहले ही फिल्म को लोगों के बीच खासा चर्चित कर दिया था. फिल्म रिलीज से पहले ही हिट हो गई थी. बेहतरीन स्टार कास्ट, खूबसूरत सिनेमेटोग्राफी, बर्फ से ढके पहाड़, जोशीला संगीत, आपको झूमने पर मजबूर कर देने वाले डांस स्टेप्स और स्क्रिप्ट का ठीक-ठाक इस्तेमाल फिल्म को हिट करने के लिए काफी थे.रिलीज के दिन यानी कि शुक्रवार को ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 19.45 करोड़ कमाए, जबकि शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 20.16 और 22.5 करोड़ रुपये की कमाई की. ये जवानी है दीवानी’ के निर्माता करण जौहर हैं. इस फिल्म में कल्की कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर सपोर्टिंग रोल में हैं.