कानपुर/snn वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल ने 29वीं गोपाल कृष्ण सिंहानिया मेमोरियल इंग्लिश डिबेट इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता होने का श्रेय प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था ‘‘इंटरनेट और आधुनिक तकनीकी ने खराब कर दिये हैं मनुष्य के संबंध’’। सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के तत्वावधान में हुई इस वाद विवाद प्रतियोगिता में डीपीएस कल्यानपुर, डीपीएस आजाद नगर, मेजबान सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर, डा वीरेंद्र स्वरुप स्कूल, पूर्णचंद्र विधा निकेतन और मरियमपुर समेत शहर के प्रतिष्ठित 21 स्कूलांे की टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में किंग्स एंड क्वीन स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही।
वुडबाइन स्कूल की भाव्या द्विवेदी और लाबोनी मुखर्जी ने प्रतियोगिता में विषय पर बेहतरीन तर्क रखकर निर्णायक मंडल को बखूबी प्रभावित किया। भाव्या ने इसके अलावा ‘अगेंस्ट द मोशन’ वर्ग मंे व्यक्तिगत ट्राफी जीतने का श्रेय प्राप्त किया। इंडियन मेेडिकल एसोसियेशन की अध्यक्ष डा आरती लाल चंदानी ने विजेता व उप विजेता टीमों को बतौर मुख्य अतिथि ट्राफी प्रदान की।