थाना कोहना अंतर्गत रैना मार्किट के पास आज दोपहर तेज़ रफ़्तार होंडा सिटी कार ने केला बेच रहे गोपी को टक्कर मार मार दी जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई टक्कर के बाद भागने में कार एक पुलिस वाले की मोटर साइकल से जा भिड़ी ,भिड़ंत इतनी ज़ोरदार थी के मोटर साइकल में तुरंत आग लग गई वहीँ बाइक चला रहा सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कर में सवार दोनों व्यक्ति कार छोड़ कर फरार हो गए। बाइक में लगी आग को दमकल की गाडी ने पानी डाल कर बुझाया।जानकारी के अनुसार सफ़ेद रंग की हौंडा सिटी कार नंबर up 78dm 0010 काफी तेज़ गति से नवाब गंज और जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर रैना मार्किट के पास केले का ठेला ले कर जा रहे गोपी के ऊपर चढ़ गई हादसे में ज़ोरदार आवाज़ हुई तो लोग दौड़े तभी घबरा कर कार चाक ने गाडी को भागने की कोशिश की जिस से वो सामने से आरहे सिपाही की बाइक से टकरा गई बाइक सवार पुलिस वाला उछाल कर दूर जा गिरा वहीँ टक्कर कर बाद सिपाही की मोटर साइकल आग के शोलो में तब्दील हो गई भीषण टक्कर में हौंडा सिटी के भी परखच्चे उड़ गए मगर अफरा तफरी का फायदा उठा कर कार में सवार दोनों लोग फरार हो गए। गाडी के रजिस्ट्रेशन से पता चला की कार किसी पियूष अवस्थी की है। जानकारी मिली है की हादसे के वक़्त पियूष ही कार चला रहा था जब की उसके साथ अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। हादसे में मरने वाले केला विक्रेता गोपी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भजा गया है जब की घायल पुलिस कर्मिं अस्पताल में भर्ती कराया गया है
