कानपुर मेडिकल कॉलेज में आज सुबह से ही अफरातफरी का माहौल बना था क्योकि मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले में जांच कर रही एसटीएफ की टीम ने आरोपी मेडिकल छात्रों की फोटो सहित वाण्टेड के पोस्टर पूरे मेडिकल कॉलेज में चिपका दिए । कानपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया मध्य प्रदेश एसटीएफ को व्यापम घोटाले के 32 आरोपी मुन्ना भाइयो की तलाश है और उन्होंने सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज में इनके पोस्टर चिपकाए है ।
भोपाल एसटीएफ ने व्यापम फर्जीवाड़े में शामिल 32 और मुन्ना भाइयों को चिंन्हित करके उनके पोस्टर कानपुर मेडिकल कालेज में चस्पा किया है और हर छात्र पर 2000 रुपये का ईनाम रक्खा है । 32 आरोपियों में से कुछ काकादेव कोचिंग मंडी में पढ़े हैं तो कुछ कानपुर में ही मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं । इनके बारे में टीम ने व्यापमं में सीधे तौर पर शामिल होने का खुलासा किया है इससे पहले करीब 55 मेडिकल छात्र फर्जीवाड़े में आरोपी हैं और एक दर्जन से अधिक जेल में रहकर जमानत पर छूटे हुए हैं । एसआईटी की चार सदस्यीय टीम ने दोपहर में छात्र प्रभारी डॉ. सीमा निगम से मिलकर 32 फरार छात्रों की जानकारी देने के बाद उनके पोस्टर कॉलेज और हॉस्टल में लगाने की अनुमति मांगी और कॉलेज के मेन नोटिस बोर्ड में पोस्टर लगा दिए गए । SAURABH MISRA