abu obaida आज शाम चार बजे वी आई पी रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर एक एक्सपोर्ट कंपनी के मैनेजर से बाइक सवार दो बदमाशों ने साढ़े नौ लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।मैनेजर कंपनी का कैश ले कर केनरा बैंक में जमा करने जा रहा थ।मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के डी ए वी तिराहे का है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस स्थित गारमेंट्स निर्यात करने वाली एस के इंटरनेशनल का मैनेजर विनोद कम्पनी की फ़ॉर्चूनर गाडी नंबर up 78 cu १०१० से माल रोड के आई सी आई सी आई बैंक पंहुचा जहांसे उसने साढ़े तीन लाख रूपये खाते से निकाले और बैग में पहले से रखे ६ लाख रूपये लेकर सिविल लाइन्स के केनरा बैंक में जमा करने पंहुचा। बैंक के बाहर गाडी रुकने पर जैसे ही विनोद रुपयों से भरा बैग लेकर उतरा तभी डी ए वी तिराहे की ओर आये से एक बाइक पर सवार दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने बैग छीन लिया। जब तक विनोद कुछ समझ पाता लुटेरे आँखों से ओझल हो गए।
हड़बड़ाए मैनेजर ने बैंक के बाहर लोगों को जानकारी दी और पुलिस को फ़ोन किया। इतनी बड़ी रक़म की लूट का मामला सुन कर कोतवाली इंस्पेकटर हरी राम वर्मा दल बल के साथ पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित को गाडी में बैठा कर वी आई पी रोड से गंगाघाट तक संदिग्ध बाइक को तलाश किया मगर लुटेरे हाथ नहीं आये।पुलिस बैंक और आस पास लगे सी सी टीवी की फूटेज तलाश कर रही है। हैरत की बात तो ये है की लूट की वारदात के बाद भी पुलिस ने चेकिंग अभियान नहीं चलाया।पुलिस कंपनी के मैनेजर से गहन पूछताछ कर रही है। एक्सपोर्ट कम्पनी के जी एम श्रीनिवास ने बताया की मैनेजर केरल का रहने वाला है और पिछले २० सालों से इस फर्म में काम कर रहा है।कोतवाली सी ओ और क्राइम ब्रांच की टीम केनरा बैंक और आस पास के सी सी टी वी फुटेज को बारीकी से देख रही है।कोतवाली थाने में लूट का शिशिकार हुए विनोद की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
