snn कानपुर.महानगर के विकलाग जनों ने प्रदेश सर्कार से कुष्ठ रोगियों के समान ढाई हज़ार रूपये मासिक पेंशन दिए जाने की मांग करते हुए कहा की उन्हें मिलने वाली ३०० रूपये की पेंशन ऊंट के मुंह में जीरे के समान है .शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में विकलांग एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित चौपाल में प्रदेश सरकार से यह मांग करते हुए कहा की दिल्ली सरकार सभी श्रेणियों के विकलांग जानो को तीन हज़ार मासिक पेंशन दे रही है .ऐसे में यूपी सरकार द्वारा ३०० रूपये की पेंशन देने का औचित नहीं बनता .चौपाल की अगुवाई कर रही संस्था के अध्यक्ष वीरेंदर सिंह ने बताया की आगामी २३ सितम्बर को विकलांगों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जा कर इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भेंट करें गा.