कानपुर /विकलांग एसोसिएशन का समस्या निवारण शिविर आज शास्त्री नगर में आयोजित हुआ। प्रत्येक रविवार को लगने वाले इस शिविर में सैकड़ों की तादाद में विकलांगों ने शिरकत की। इस शिविर के माध्यम से विकलांगों को ऋण ,रोज़गार व् विकलांग पेंशन की समस्याओं का निदान किया जाता है। आज के शिविर में विकलांग पेंशन से सम्बंधित २८ शिकायतें की गईं। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंदर सिंह ने बताया की भिक्षावृत्ति कर रहे विकलांगों के लिए भिक्षावृत्ति मुक्ति अभियान चला कर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये गी।
