नई दिल्ली- snn राजधानी की तिहाड़ जेल के कैदियों और उनके परिजनों के बीच होेने वाली मुलाकात की प्रक्रिया में अब नई तकनीक का प्रयोग किया जायेगा और इसके लिए कैदियों से मुलाकात के लिए मुलाकाती कम्प्यूटर के जरिए अपना समय पहले से ही तय करा सकेगे। ऐसे लोग जो शारीरिक या अन्य मजबूरियों के चलते तिहाड़ जेल नहीं आ सकते वे वीडियों कांफ्रेंसिंग के चलते अपने परिजनों से बात चीत कर उनका कुशल क्षेम जान सकते हे। अब तक तिहाड़ के अल्फाबेटिकल तरीके से कैदियों से मुलाकात की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता था इस प्रक्रिया के चलते कई बार लोगों को लम्बे समय का इंतजार करना पड़ता था। और दूर दराज से आने वालों को काफी कठिनाईयों से भी जूझना पड़ता था। क्योंकि कारागार परिसर में मुलाकातियों के ठहरने के लिए कोई आवासीय व्यवस्था नहीं है। ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन ने वीडियों कांफ्रंेसिंग के कुछ नंबर आवंटित किए है। वह 011-28520202, 285226971 नंबर आवंटित किए गए है जिनपर लोग इस व्यवस्था का लाभ ले सकते है। जेल प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर भी आवंटित किया है। जिसका नंबर 1800-110-810 है नई व्यवस्था के तहत ईप्रिजन साफ्टवेयर को परिवर्तित कर नेशनल इन्फार्मेशन पोर्टल से जोड़ दिया गया है।