कानपुर/ लक्ष्मी की चाहत आखिर किसे नहीं होती हर आदमी की एक ही तमन्ना होती है की उसपर लक्ष्मी की मेहेरबानी हरदम बही रहे शायद यही कारण है की आज नव रात्र के पर्व पर बिरहाना रोड स्थित वैभव लक्ष्मी मन्दिर में खजाना वितरण के दौरान श्र्ध्हलुओं का भारी सैलाब उमड़ता दिखाई दिया और खजाने को पाने के लिए लोग बैतिकेतिंग के बीच घंटों खड़े रह कर अपनी बरी का उन्त्जार करते नज़र आये और जब मैया के दरबार से उन्हे खजाने की [राप्ती हुई तो वे आर्थिक समृद्धि की कामना लेकर अपने अपने घरों को वापस हो लिए /खाजाना पाने के लिए श्र्ध्हलुओं की भीड़ भोर पहर से ही जमना शुरू हो गयी थी और यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा /मन्दिर प्रबन्धक अनूप कपूर का कहना है की आज के दिन मन्दिर में होने वाले खजाना वितरण कार्यक्रम में कानपुर ही नहीं बल्कि आस पास के जनपदों से भी श्रद्धालु पहुँचते हैं /खजाना वितरण के दौरान उमड़ी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर सरे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए थे /