कानपुर।abu obaida 9838033331 snn
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए ,

रमजान में पानी के बाद अब ईद के कपड़ों का तोहफा
लोगों को पानी का तोहफा देने वाली उज़मा अब लोगों के साथ ईद की खुशियाँ साझा करना चाहती हैं इसी के चलते आज उन्हों ने बुरिया घाट जाजमऊ में हज़ारों महिला पुरुष और बच्चों को ईद के कपडे बाँटें।इस अवसर पर उज़मा ने कहा की आज उन्हों ने लोगों के चेहरे पर जो ख़ुशी देखी वो ही मेरी ईदी है उन्हों ने कहा की ईद वाले दिन सब के साथ सिवाईं खाने का मज़ा अलग ही होगा।
कौन है उज़मा सोलंकी ?
उज़मा शहर के टेनरी उद्यमी इकबाल सोलंकी की बेटी हैं और समाजवादी पार्टी की सक्रीय सदस्या हैं डीजी कालेज से स्नातक उज़मा यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव से बहुत प्रभावित हैं ,डिंपल की तरह ही वह महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती हैं इसी लिए उन्हों ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया , उज़मा के मुताबिक कानपुर जैसे महा नगर में महिलाओं के लिए आवाज़ उठाने वाले लोग नहीं हैं ख़ास तौर पर मुस्लिम महिलाओं की आवाज़ उठाने वाला तो कोई भी नहीं यही कारण है की उन्हें घर से बाहर निकल कर समाज सेवा का बीड़ा उठाना पड़ा ,एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार से महिला के राजनीत में आने पर खानदान में कुछ सवाल उठे मगर उज़मा के जज्बे और सोच को देखते हुए सब ही लोग समर्थन में गए आब हाल ये है की उज़मा से खानदान के लोग रोज़ की गतिविधियाँ पूछते हैं ,सुन कर खुश होते हैं और दुआएं देते हैं।
उज़मा के पिता इकबाल सोलंकी कहते है की उसे बचपन से ही लोगों की मदद का शौक़ था जब उसने समाजवादी पार्टी में जाने इच्छा जताई तो मै रोक नहीं सका और उसे ख़ुशी खिशी इजाज़त दी इकबाल कहते है की आज उज़मा ने अपनी मेहनत और काब्लियात से लोगों के दिलों में जगह बनाई है और उसका पूरा श्रेय उज़मा को ही देते हैं कहा की बेटी के नाम से अगर बाप की पहचान होती है तो ये फख्र की बात है।आगे कहते है की अखबारों में उज़मा का नाम छपा देख कर अजीब सी ख़ुशी होती है जिसे अलफ़ाज़ में ब्यान करना मुमकिन नहीं।
पार्टी में लोगों को जोड़ना भी लक्ष्य
उज़मा की मेहनत और लगन देख कर लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं। आज बहुजन समाज पार्टी के सक्रीय सदस्य हाजी हसन सोलंकी अपने सैकड़ों साथियों के साथ उज़मा के नेत्रत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए ,इस पर उज़मा ने कहा की ये उनकी बड़ी उपलब्धि। इस अवसर पर सय्यद बिलाल ,रियाज़ हैदर ,अभिमन्यु गुप्ता ,सहित कई लोग मौजूद थे .
