07-07-2013 मॉल रोड स्थित ज़ेड स्क्वायर मॉल में 5 जुलाई से 7 जुलाई तक लगाई गई अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात चित्रकारों श्रीमती सहर वोरा एवं डॉ. निशात परवेज़ की पेंटिंग्स प्रदर्शनी का आज समापन हो गया! इस प्रदर्शनी का मकसद चित्रों की बिक्री से अर्जित धन को उत्तराखंड में आई दैविक आपदा से पीड़ित लोगो तक पहुचना था! तीन दिनों तक चली प्रदर्शनी में पेटिंग्स को हजारो लोगो ने देखा, तारीफ की पेंटिंग्स के बारे में जानकारी ली मगर अफ़सोस के कलाकारों के जज़्बे को किसी कला प्रेमी ने नहीं समझा और एक भी कलाकृति नहीं बिकी! जिससे दोनों कलाकारों का कोमल मन मुरझा गया और कलाकार एक नेक मकसद को पूरा करने से वंचित रह गए! Report:- Shariq Khan
