बीते रविवार को पटकापुर में हुई ओटी टेक्निशियन सलमान उर्फ़ उस्मान की ह्त्या का खुलासा करते हुए फीलखाना पुलिस ने मुख्य आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.ह्त्या के बाद से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार अकरम की तलाश में जुटीं थीं अज उसे नाना राव पार्क के पास तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.एसएसपी शलभ माथुर ने बताया की अकरम की गिरफ्तारी के बाद अन्य मुल्जिमो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाये गा.अकरम की गिरफ्तारी से इलाके में रोष थोड़ा कम हुआ है.अकरम ने रविवार को सुबह बाइक की मामूली टक्कर में हुई तकरार के बाद उसी दिन शाम को उस्मान की गोली मार कर ह्त्या कर दी थी इस ह्त्या काण्ड में आरोपी अकरम के साथ कुछ और भी लोग शामिल थे जिन की तलाश अभी जरी है .कल शाम ह्त्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पटकापुर में लोगों ने जाम लगा कर प्रदर्शन किया था जिस में पुलिस को २४ घंटे की मोहलत दी गई थी और आज शाम सात बजे तक गिरफ्तारी न होने पर फूलबाग चौराहे पर जाम लगाने की चेतावनी दी थी मगर पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए मुख्य आरोपी को आज सवेरे ही दबोच लिया .
