abu obaida कानपुर ३०जून २०१५. रविवार शाम हुई हॉस्पिटल कर्मी उस्मान की ह्त्या के आरोपियों को घटना के ७२ घंटे बाद भी गिरफ्तार न किये जाने से नाराज परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने रोज़े के बाद पटका पुर में जम कर हंगामा किया .प्रदर्शन कारियों की मांग थी की हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये .पटकापुर में शाम हुए इस प्रदर्शन से वहाँ जाम लग गया ,हंगामे की सूचना पर शहर काजी आलम राजा खान नूरी,सपा विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी ,भाजपा विधायक सलील विश्नोई मौके पर पहुचे और नाराज़ लोगों को आश्वासन दिया की पुलिस पर दबाव डाल कर जल्द गिरफ्तारी कराई जाये गी .दोनों विधायकों ने जिले के कप्तान शलभ माथुर से बात की एसएसपी शलभ माथुर ने भी कहा है की अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए गा टीमें दिन रात अपराधियों की खोज में जुटी हैं .
शहर काजी आलम राजा खान नूरी ने पुलिस को कल शाम तक का समय दिया है यदि इस बीच दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं होती तो बुधवार रोज़े के बाद फूलबाग चौराहा जाम कर दिया जाये गा .शेहर काजी के इस ब्यान से पुलिस के हाथ पाँव फूले हुए हैं .हंगामे औए बवाल की खबर पर पहुचे एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने काजी शहर आलम राजा नूरी और पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया है की जल्द ही खूनियों को हथकड़ी में जकड़ा जाये गा एडीएम सिटी ने सभी प्रदर्शन कारियों से सहयोग और शान्ति की अपील की है .किसी बवाल की आशंका को देखते हुए इलाके में पहले से तैनात फ़ोर्स में इजाफा कर दिया गया है . एसएसपी शलभ माथुर ने कह की इस निर्मम ह्त्या के बाद से कोतवाली थाना और फीलखाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच के तेज़ तर्रार लोगों को लगया गया है लगातार दबिशें जारी हैं ,कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और पुलिस घटना के अनावरण में जल्द कामयाब हो गी .करीब दो घंटे चले इस हंगामे में विधायकों और पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद नाराज़ लोग अपने अपने घरों को चले गए .
बता दें की रविवार की रात असलम बिरयानी वाले के लड़के अकरम और उसके कुछ साथियों ने २३ साल के सीधे साधे उस्मान को बाइक की मामूली टक्कर के विवाद में गोली मार दी थी गोली लगने से उस्मान की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गयी थी .अब पुलिस आज के हंगामे और काजी शहर की जाम लगाने की बात से सहमी हुई है .देखना होगा की पुलिस पर जनप्रतिनिधियों ,धर्मगुरु और मोहल्ले के लोगों का दबाव कितना असर डालता है ?