कानपुर, 03 नवम्बर । ओडीएफ घोषित हुए कानपुर महानगर में खुले में शौच न करने के लिए नगर निगम ने अनोखी पहल शुरू की है। नगर निगम ने अपने सभी सुलभ शौचालयों को छह माह के लिए मुफ्त कर दिया है। इसी को देखते हुए अब छावनी बोर्ड भी अपने क्षेत्र में आने वाले 35 सुलभ शौचालयों को आम जनता के लिए कोई पैसा न लेने का फैसला लिया है।छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष जगमोहन यादव ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कैंट क्षेत्र में 35 सुलभ शौचालय हैं इन सभी को शुक्रवार से आम जनता के प्रयोग के लिए मुफ्त घोषित कर दिया गया है। तय किया गया कि 19 सुलभ शौचालयों और नेडा के 16 शौचालयों में मुफ्त सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में सुलभ इंटरनेशनल से प्रबंधन का प्रस्ताव ले लिया गया है। प्रति शौचालय हर माह 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।इस सम्बंध में बैठक में एक स्वर से बजट पास कर दिया गया है। इसके साथ ही मीरपुर छावनी अस्पताल में आठ एसी लगाने व बेहतर सुविधाओं के लिए वार्ता चल रही है। साथ ही खेलकूद की व्यवस्थाओं के लिए भी जल्द ही बैठक की जाएगी। खुले में शौच को रोकने के लिए सेना के अधिकारियों ने भी हर संभव सहायता देने की बात कही है।