काफी समय से अस्वस्थ चल रहे जी के समूह के मुखिया यदुपति सिंघानिया के कन्धों पर यूपीसीए की ज़िम्मेदारी डालते हुए उन्हें अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है / कमला क्लब में यूपी सी इ की आम सभा में सचिव राजीव शुक्ल ने यह जानकारी दी /उन्हों ने बताया की ग़ाज़ियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए ज़मीन खरेदी जा चुकी है जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाये गा /उन्हों ने बताया की विवाद के चलते आगरा क्रिकेट एसोसिएशन को भंग करते हुए कार्डिनेशन कमिटी बनाई गयी है ताकि खिलादितों का हित सुरक्षित रहे / राजीव शुक्ल ने बताया बताया की काफी समय से खली चल रहे यूपी सी इ के सैन्युक्त सचिव के पद पर युधवीर सिंह की नियुक्ति की गयी है और वर्किंग कमिटी मरे बुलद शहर के डीएस चौहान और के सी ए अध्यक्ष संजय कपूर को रखा गया है /शुक्ल ने बताया की अंडर १९ क्रिकेट लीग गौर हरी सिंहानिया और अंडर १६ क्रिकेट लीग ज्योति बाजपाई के नाम पर होगी /राजीव शुक्ला ने बी सी सी आई अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल पर कहा की सदस्यों की आमराय से ही अध्यक्ष का चयन किया जाये गा/बीसीसीआई में किसी तरह की कोई गुट बजी नहीं है ,उन्हों ने कहा की कमला क्लब एकेडमी का निर्माण भी जल्द हो जाएगा /श्री शुक्ला ने कहा की प्रदेश सरकार से हुए समझौते के तहत अब ग्रीन पार्क का मेंटिनेंस यूपीसीए देखे गी /इसके पूर्व राजीव शुक्ला ने आगामी ११ अक्टूबर को ग्रीन पार्क में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच की तैरायों का जायजा लिया उनके साथ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ,एसएसपी शलभ माथुर अपर जिलाधिकारी अविनाश सिंह आदि मौजूद थे /