पीलीभीत-मझोला स्टेशन पर पूर्णागिरि से लौट रही किशोरी से दबंगों ने की छेड़छाड़,विरोध करने पर दबंगों ने किशोरी को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती
फैजाबाद- बाल सुधार गृह से 4 बाल कैदियों के फरार होने का मामला, 1 बाल कैदी सुल्तानपुर में बरामद, लापरवाही में 2 बंदी रक्षक सस्पेंड
हापुड़- गढ़ कोतवाली क्षेत्र में बृज घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान भाई और बहन डूबे, गोताखोर दोनो की तलाश में जुटे,मेरठ से परिजनों से साथ स्नान करने आए थे दोनो
गोंडा- नवाबगंज क्षेत्र में दबंगो ने युवती के घर में घुसकर किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस को सूचना देने पर दी जान से मारने की धमकी
सहारनपुर- सरसांवा क्षेत्र में परीक्षा में कम अंक आने से क्षुब्ध छात्रा आग लगाकर की जान देने की कोशिश,गंभीर रूप से झुलसी छात्रा अस्पताल में भर्ती
प्रतापगढ़- कंधई के सरसीडीह में बेटी के घर गए कन्या पक्ष के लोगों ने ससुरालियों को जमकर पीटा, 6 महिलाओं समेत दर्जन भर लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
आजमगढ़- बरहद क्षेत्र में विवाह रथ से टकराकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती कराई गई
वाराणसी से
जेट एयरवेज की विमान 9 डब्लू 2824 आज लखनऊ से होकर बाबतपुर एयरपोर्ट रात्री 7बजोकर 30 मिनट पर आयेगी ।अभीतक कोलकता से बाबतपुर अप डाउन उडान थी अब कोलकता से लखनऊ होकर बाबतपुर आकर कोलकता जायेगी ।