यूपी रोडवेज़ इम्प्लाइज़ यूनियन ने कानपुर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है की पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहन सवारियां ढो कर लगातार राज्य परिवहन निगम को चूना लगा रहे.ज्ञापन में मांग की गई है कि जिलाधिकारी इस मामले में कारवाई करें ताकि रोडवेज को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके .
यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया की उनकी ओर से १५ जून से ३० जून तक डग्गा मार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिस में ऐसे वाहनों के संचालन को रोका जाता है .प्रांतीय अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने बताया की उस अभियान का मकसद डग्गे मारी को रोक कर परिवहन निगम की आय बढ़ाना है .