कानपुर.मंगलवार २३ जून .यूपी रोडवेज इम्प्लाइज़ यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल अपने प्रांतीय अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सहलभ माथुर से मिला और रोडवेज बस अड्डों के पास पुलिस की मिली भगत से डग्गा मार वाहनों के संचालन की शिकायत की .पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया की कानपुर के बा अड्डों के आसपास से क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहन सवारियां भरते हैं जिस से सरकारी बसों को सवारियां नहीं मिलती और राजस्व का नुकसान होता है .मांगपत्र के ज़रिये कहा गया की पुलिस कप्तान इस मामले में हस्तक्षेप करें और बस अड्डों से एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी डग्गा मर वाहन को सवारी भरने सो रोकें ताकि आम जनता सरकारी वाहनों में सफ़र करके गंतव्य तक आराम से पहुच .
ज्ञापन के बाद पत्रकारों को रामजी त्रिपाठी ने बताया की रोडवेज बचाव आय बढाव व् डग्गामार वाहन भगव अभियान आगामी १५ जून से ३० जून तक पूरे उत्तरप्रदेश में चलाया जाए गा .