कानपुर। बीते लम्बे समय से पानी की किल्लत से पूरा कानपुर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है, जनता सड़कों पर संघर्ष करने पर आमादा है लेकिन न तो मंत्री और न ही अधिकारी इस मामले पर गंभीर है। यह कहना है भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी का। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है। दरअसल बुधवार को प्रदेश के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान एक कार्यक्रम में शिरकत करने शहर आए हुए थे। जिसको देखते हुए भाजपा के पदाधिकारियों ने मंत्री को शहर की समस्या से अवगत कराना चाहा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी का आरोप है कि मंत्री से मिलने के लिए कार्यालय फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा और न ही एडीएम सिटी अविनाश सिंह फोन रिसीव किए। उन्होंने कहा कि इससे यह बात साफ है कि प्रदेश में कार्य कर रही सरकार पूर्ण रूप से अपनी संवेदना समाप्त कर चुकी है पूर्णतया गूंगी बहरी हो चुकी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के कद्ावर मंत्री आजम अपने आपको प्रधानमंत्री मान रहे है फिर भी जनता की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पंगु सरकार ने ऊॅंचे ओहदों व नीचे आहदों पर कार्य करने वाले लोग मलाई खाने का कार्य कर रहे है। आज के इस प्रकरण की जानकारी पत्र के माध्यम से राज्यपाल को भी भेज दी गयी है।बैठक में सुरेन्द्र मैथानी सुनील बजाज अनिल दीक्षित दीपक ंिसह, प्रमोद विश्वकर्मा सौरभ देव अक्षय द्विवेदी आदि मौजूद रहें।