बाराबंकी /snn महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने डाल की बढती कीमतों पर अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा की सरकारों को इस पर अंकुश लगाना चाहिए और जमा खोरों के खिलाफ सख्त अभियान चला कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए /राज्यपाल ने कहा की दाल ,चावल व रसोई गैस आज आम आदमी की ज़रुरत बन चुके हैं और इनकी काला बाजारी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए/राज्यपाल राम नाईक देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर चादर पोशी के बाद वहां आयोजित होने वाले एतिहासिक मेले का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे/उन्हों ने आज़म खान और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव द्वारा उनपर की गयी टिपण्णी के बारे में पूछे जाने पर यह कह कर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया की पद की गरिमा के अनुसार उनका जवाद देना उचित नहीं होगा /
