लखनऊ-नेपाल राहत के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बड़ी पहल,18 करोड़ रुपए का बिजली का सामान नेपाल भेजा जाएगा,ट्रांसफार्मर,स्टील पोल और केबल नेपाल को भेजे जाएंगे,70 ट्रकों में बिजली का सामान कल गोरखपुर से भेजा जाएगा,ऊर्जा राज्यमंत्री यासिर शाह कल गोरखपुर से 70 ट्रक रवाना करेंगे,मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल को दिए निर्देश,एमडी यूपीपीसीएल एपी मिश्र भी कल गोरखपुर में मौजूद रहेंगे,कल नेपाल के लिए बिजली विभाग रवाना करेगा पहली खेप