लखनऊ- जिला एवं क्षेत्र पंचायत चुनाव की 21 सितम्बर को शुरू हुई प्रक्रिया सोमवार को मतगणना पूरी होने के साथ ही खत्म हो गई। मतगणना खत्म होते ही चुनाव आचार संहिता भी अब नहीं रह गई है। राज्य निर्वाचन आयोग एसके अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत 3112 और क्षेत्र पंचायत के 77576 पदों के लिए चार चरणों मतदान के बाद रविवार को मतों की गणना शुरू हुई थी जोकि सोमवार देर शाम तक चलती रही है। अग्रवाल ने बताया कि मतगणना पूरी होने के साथ ही राज्य में लागू आचार सहिता समाप्त हो गई है।