abu obaida 9838033331 snn .उन्नाव जनपद के अंतर्गत मगरवारा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर योगेश दीक्षित को सूबे के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव ने सराहनीय कार्यो के लिए मैडल और पांच हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि से नवाज़ा .योगेश दीक्षित को ये सम्मान उन्नाव एसपी एमपी सिंह के हाथों उन्नाव पुलिस लाइंस में एक समारोह के दौरान दिया गया. स्मृति चिन्ह प्रदान करने के बाद उन्नाव एसपी ने कहा की योगेश दीक्षित अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने वाले पुलिस अफसर हैं जिन्हों ने उन्नाव जनपद में पुलिस की गरिमा के अनुरूप कई सराहनीय काम किये हैं .विशेषकर दुर्लभ कछुवों की तस्करी करने वाले बड़े गैंग और कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा.उन्हों ने बताया की सब इंस्पेक्टर ने नवाब गंज थाना प्रभारी रहते हुए वीरपाल नाम के कुख्यात लुटेरे को पकड़ने में जो साहस दिखाया वो काबिले तारीफ़ है वीरपाल जैसे लुटेरे का क्षेत्र में आतंक था जो की योगेश दीक्षित की वजह से समाप्त हो गया और वह आज सलाखों के पीछे है. आगे कहा की ऐसे सूझ बूझ वाले पुलिस कर्मी ही विभाग का नाम रौशन करते हैं जिन से अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरणा और बल मिलता है.इस सम्मान समारोह में उन्नाव जिले के कई पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.योगेश दीक्षित को सम्मान मिलने पर कानपुर के विधायक सतीश निगम ,कानपुर से विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी ,एसएसपी मथुरा डा. राकेश सिंह ,एसपी कानपुर देहात सभा राज सिंह, सीओ जीतेन्द्र श्रीवास्तव ,सीओ अवधेश पाण्डेय ,सीओ रमाकांत यादव ,सीओ आर डी द्विवेदी ,निरीक्षक बलबीर सिंह व संजीव दीक्षित आदि ने बधाई दी है.सम्मान मिलने के बाद योगेश दीक्षित ने सत्यम न्यूज़ से कहा की मै ने तो अपना धर्म निभाया और जिस काम के लिए मुझे चुना गया उसे ईमानदारी , मेहनत और साहस के साथ आगे भी करता रहूँ गा.योगेश ने कहा की सम्मान मिलने से ख़ुशी हुई है और वो पुलिस महानिदेशक के आभारी हैं जिन्हों ने इस लायक समझा और मेरा हौसला जिस से मेरे अन्दर नई ऊर्जा का संचार हुआ है .