हरियाणा /प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने आज यह कह कर लोगों को अचरज में डाल दिया की केंद्र सरकार शेर की जगह गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे /उन्हों ने कहा की जंगल में घूमने वाले बाघ अपनी रक्षा करने में खुद सक्षम हैं और उन्हे राष्ट्रीय संरक्षण भी प्राप्त है ऐसे में गाय जो एक असहाय जानवर है उसके संरक्षण के लिए सरकार को यह क़दम उठाना ज़रूरी हो गया है स्वास्थ्य मंत्री ने बीफ को लेकर हो रही राजनीति पर अपनी प्रतिक्रया ज़ाहिर करते हुए कहा की हरयाणा सरकार ने गौवध पर न सिर्फ पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाया है बल्कि गौकशी मे शामिल लोगों की सज़ा पांच साल से बढ़ा कर दस साल तक कर दी है/ विज के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा की भाजपा के लोग जन भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं और अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश में जनता का ध्यान दूसरी तरफ बाँटने पर लगे हुए हैं/
ISKA MATLAB AB SHER KO GADHE KHANE PADENGE