कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में शुक्रवार को हाथ पैर बंधे युवक का शव इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहंुची और फारेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । चकेरी के गायत्रीनगर इलाके में आज सुबह मार्निंग वाक पर निकले राजेश सिंह ने नवनिर्माणधीन मकान की बाउंड्री के पास एक हाथ पैर बंधे युवक का शव देखा तो उन्होंने इलाकाईयों को जानकारी दी जिसके बाद लोगांे की भीड़ एकत्र हो गई। मृतक के तन पर अडंरवियर छोड़कर कोई कपड़ा नही था और हाथपैर बंधे हुए थे। किसी प्रकार की अनहोनी का आशंका होने पर इलाकाईयों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहंुचे एसओ आलोक यादव ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त करने लगे। थाना पुलिस के काफी जदोजहद के बाद भी मृतक की पहचान नही हो सकी। इधर युवक की पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात मंे पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। एसओ का कहना है कि उन्होंने इलाकाईयो से पूछताछ की,लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है और घटनास्थल की फारेंसिक जांच के बाद साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच के बाद इस घटना को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है, फिलहाल पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी
