कानपुर। । कल्यानपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी लूट दबंगों द्वारा फायरिंग की घटनाओं के बीच बुधवार को पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने अधेड़ कीहत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक की शिनाख्त के साथ-साथ घटना की जांच शुरू कर दी है।
कल्यानपुर के रामा डेंटल हाॅस्पिटल के कुछ दूरी पर झाडि़यों में मार्निंग वाॅक कर रहे लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार व सीओ कल्याणपुर राजेश सिंह फ़ोर्स के साथ पहुंचे। मृतक की जामा तलाशी से कोई कागज़ या पहचानपत्र नहीं मिलने से मरने वाले की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के कई गांवों में लोगों से फोन कर किसी के लापता होने की जानकारी ली लेकिन आसपास के गांव से किसी के लापाता होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई।मृतक की उम्र ४५ से ५० वर्ष के बीच है। सीओ राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के गले में अंगौछा कसा मिला है औे उसकी जीभ भी बाहर निकली हुई है जिस से प्रथम दृष्टया अंगौछे से गला कसकर ह्त्या का मामला दिख रहा है फोटो सुरक्षित कर सभी यहांो को सूचना देदी है और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।