श्रीनगर/ snn प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जम्मू कश्मीर के विकास को गति देने के लिए ८० हज़ार करोड़ के पॅकेज की घोषणा के बाद भले ही काश्मीर की जनता में खुशियों की बयार बहाने का काम किया है वही विरोधी दलों के बीच खासी बेचैनी भी पैदा करदी है शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री की इस घोषणा के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रया ज़ाहिर करते हुए जम्मू काश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुलाह ने ट्विटर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कश्मीर की जनता को पैसे से तौलने का काम न करें वहीँ प्रधान मंत्री की यात्रा का विरोध कर रहे अलगाववादी संगठन के नताओं को नज़र बंद किये जाने के बावजूद भी उनके समर्थकों ने आसमान में काले गुबारे उड़ा कर प्रधान मंत्री के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया /प्रधान मंत्री की इस यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर किसरकार पहले से ही सतर्क थी जिस के चलते अनेक नेताओं को नज़रबंद किया जा चुका था/ इस मौके पर निर्दलीय विधायक रशीद इंजिनियर द्वारा प्रधान मंत्री को काले झंडे दिखाए जाने की घोषणा के चलते प्रधानमंत्री के काश्मीर पहुँचने के पहले ही पुलिस ने हिरासत में लेलिया जिस के चलते रशीद के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए /