ग्रेटर नॉएडा/ दादरी /दादरी के बिसेहरा गाँव में पिछले दिनों अख़लाक़ की हुई जघन्य ह्त्या पर ग्रह मंत्रालय की निगाह टेढ़ी होते ही प्रदेश पुलिस का अमला हरकत में आया और घटना के मुख्य आरोपी दो युवकों शिवम और विशाल को गिरफ्तार कर लिया /इसमें शिवम स्थानीय भाजपा नेता संजय राणा का बेटा है/ जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश सिंह ने उसके भाजपा में पदाधिकारी होने से इनकार किया है / शिवम और विशाल की गिरफ्तारी पुलिस ने मन्दिर से गौमांस के अफवाह की सूचना प्रसारित करने वाले साधू के ब्यान के आधार पर की है/अखलाक ह्त्या काण्ड में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है/अखलाक का बेटा दानिश अभी भी वेंटिलेटर पर है जब की पिता की मौत की खबर सुन कर चेन्नई से बिसेहरा पहुंचे दानिश के बड़े भाई एयर फ़ोर्स कर्मी सरताज को कुछ सुझाई नहीं से रहा है उसका कहना है की मै तो देश की सुरक्षा में लगा हूँ लेकिन मेरे परिवार की सुक्षा की गारंटी देने वाला कोई नहीं /सरताज यह भी मानता है की उसके पिता की ह्त्या में पूरे गाँव का हाथ नहीं लेकिन मुझे सिर्फ इस बात का कष्ट है की उन्हें बचाने की कोशिश किसी ने कोशिश नहीं की / सरताज का यह भी कहना है की उसे सिर्फ दानिश के स्वस्थ होने का इंतजार है और उसके ठीक होते ही वह समस्त परिवार के साथ गाँव छोड़ कर चेन्नई में नए ठिकाने की तलाश करे गा /उन्हों ने इस मामले पर राजनैतिक दलों द्वारा की जारही ओछी टिप्पणियों पर भी रोष ज़ाहिर करते हुए कहा ऐसे नेताओं से मेरी गुजारिश है कि मेरे अब्बू की लाश को अपनी राजनीति का मोहरा न बनाएं /