कानपुर, 14 अक्टूबर । नौबस्ता थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल छोड़ने जा रहे साइकिल सवार पिता-पुत्र समेत छह साल की बेटी को रौंद दिया। जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आक्रोशित जनता ने हाइवे जाम कर हंगामा काटा।
नौबस्ता हाइवे पर साइकिल से स्कूल छोड़ने निकले पिता-पुत्र व छह साल की मासूम बेटी को बेकाबू ट्रक ने के पास पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल का हेंडिल पिता के पेट में घुसने से मौत हो गई तो वहीं 12 वर्षीय बेटा के सिर पर चोट आने से सांसे थम गई। हादसे में छह साल की मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय जनता ने मौके से भाग रहे चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। इस बीच सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत की सूचना पर इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी फोर्स के साथ पहुंच गए। पति व बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही मां भी पहुंच गई और अपने कलजे के टुकड़े को छाती से लगाकर रोने लगी। इस बीच गुस्साई पब्लिक ने ट्रक में तोड़फोड़ व आगजानी का प्रयास किया। पुलिस ने पब्लिक का आक्रोश देखते हुए कई थानों का फोर्स व सीओ मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक बवाल के चल रहा है और पुलिस भीड़ को शांत कराने में प्रयासरत है।
