कानपुरsnn । कंपनी एजेंट बन घर में अकेली महिलाओं से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध लखनऊ समेत शहर के कई थानों में आपराधिक मुक़दमे दर्ज है।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि लूट व चोरी की घटनाआें के चलते पुलिस लगातार इलाके में वाहन चेकिंग व गश्त कर रही है। उसी का फायदा काकादेव पुलिस को मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घर के बाहर खड़ी महिला से चेन लूट कर भागने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गये अभियुक्त बर्रा निवासी ललित उर्फ लकी और गोविन्दनगर में रहने वाला काले उर्फ अश्विनी है। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से चोरी की बाइक व अन्य सामान बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि गुनाह अभियुक्त ने कबूल किया है। वह अपने शौक पूरा करने के लिए लूट व चोरी करते है। वह ऐसे घरों को चिन्हित करते है, जिनके यहां महिला अकेली हो कंपनी का एजेंट बन कर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम दे देते है और लखनऊ भाग जाते है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलालफ लखनऊ समेत कानपुर के कई थानों में मामले दर्ज है इनके खिलाफ कार्रवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
