१८ मई को नवाब गंज में रात १० बजे हुई पंकज की निर्मम हत्या का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया।कानपुर एस एस पी शलभ माथुर ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया की हत्या का कारण महिला सोनी से मृतक पंकज के अवैध संबंध थे जिस के चलते सोनी के हिस्ट्री शीटर भाई राजीव ने जेल से हत्या की साज़िश रची और अपने साथी अनिल देहाती और सोनी के पति के माध्यम से वी एस एस डी कालेज नवाब गंज के पीछे वाली सड़क पर पंकज की गोलियां मार कर हत्या करवा दी।हत्या के बाद मृतक पंकज के परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी वहीँ महिला सोनी के घर वालों पर शक जताया था जिस पर पुलिस ने जांच की तो मामले की परतें खुलती गई और पूछताछ में हत्या का राज़ फाश हो गया। नवाब गंज पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा और ३१५ बोर के कारतूस भी बरामद किये हैं साथ ही मुलजिमों की निशानदेही पर मृतक पंकज का मोबाइल भी बरामद कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों सोनी और जीतेन्द्र को पंकज की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया है।
