abu obaida snn .कानपुर.टीवी का असर हमारे समाज में किस क़दर है इसका अंदाजा ईद की तैयारियो से लगाया जा सकता है ,रेडीमेड सूट की दुकानों पर मशहूर टीवी सीरियल कुबूल है की हेरोइन सनम द्वारा पहने सूट महिलाओं की पहली पसंद बने हए है .छोटो बड़ी दुकानों अलग अलग वेराइटी के सूट से भरी हुई हैं जिसमे महिलाओं की पहली पसंद सनम सूट हैं .छोटी बच्चियां हों या युवतियां सब को सनम जैसे सूट ही चाहिए .सनम सूट की मांग इतनी बढ़ी हुई है की दुकानदार माल पूरा नहीं कर पा रहे हैं .बेकनगंज पानी टंकी के पास रूबी सूट कार्नर के अफरीन रूबी खान बताते हैं की यूँ तो इस साल ईद में कराची में चल रहा फैशन महिलाओं को भा रहा है वहीँ सनम सूट की भी ज़बरदस्त मांग है ,हलाकि और भी डिज़ाईनर सूट मार्किट में हैं बिक भी रहे हैं मगर युवतियां इस साल ईद में कराची सूट सनम सूट और गाउन सूट को प्राथमिकता दे रही हैं .रूबी कहते है की कानपुर दिल्ली और सूरत में दिन रात कारखानों में माल तयार हो रहा है और दुकानदारों के आर्डर कारखाने पूरा नही कर पा रहे हैं .आलम ये है की ज्यादातर लडकियां कराची ,सनम और गाउन सूट एक साथ खरीद रही हैं यानी ईद के तीनो दिन अलग अलग वेराइटी के सूट देखने को मिलें गे .जहाँ तक रेट का सवाल है तो ये फैब्रिक और क्वालिटी के अनुसार एक हज़ार से तीन हज़ार तक में उपलब्ध हैं यानी हर तबके के ग्राहक अपनी जेब के अनुसार सनम ,कराची या गाउन सूट खरीद सकते हैं .बता दें की इस समय बेकनगंज बाज़ार में महिलाओं की भीड़ सुबह से देर रात तक खरीदारी में जुटी है यहाँ कानपुर ही नहीं आस पास के जिले फतेहपुर,उन्नाव ,लखनऊ,फरूखाबाद कन्नौज के ग्राहक बड़ी तादाद में आ रहे हैं .खास बात ये है की इस बाज़ार में महिलाओं की ज़रुरत का हर सामान उपलब्ध है .यहाँ चूड़ी ,चप्पल ,कास्मेटिक से लेकर लेडीज़ सूट और लहंगे तक एक ही जगह मिल जाते हैं .
