लखनऊ- snn राजधानी के माल थाना क्षेत्र के थावर गांव में रहने वाले बी सी संचालकव पेशे से डाॅक्टर प्रकाश मौर्या सहित उसकी पत्नी व भाभी की गुरुवार देर रात गला रेत कर हत्याकर दी गई घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। घटना का खुलासा सवेरे तब हुआ जब घर के अन्य सदस्य सो कर उठे / जागे परिजनों की चीख पुकार पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी /इस तिहरे ह्त्या काण्ड की सूचना पाकर मौके पर डी आई जी देवेन्द्र कुमार व एसएसपी राजेश पाण्डेय व फारेंसिक टीम पहुंची /एसएसपी ने घटना के बाबत मृतक के भाई व अन्य लोगों से पूछताछ की वहीँ फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से ज़रूरी साक्ष्य जुटाए / मृतक डाक्टर प्रकाश मौर्या के भाई के अनुसार वह तो नींद की दवा खा कर मकान के ऊपरी भाग में सो गया था और पता नहीं रात को कब और किसने भाई भाभी की ह्त्या कर दी / डाक्टर मौर्या की बहन ने बताया की वह रात १२;३० तक जाग रही थीं तब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ उसके बाद हो सकता है की किसी ने दवा लेने के बहाने इस घटना को अंजाम दिया हो /जानकारी मिली है की मृतक डाक्टर प्रकाश मौर्या बी सी चलाते थे जिसमे कई लोगों ने पैसा नहीं दिया और बी सी उठाने वाले अन्य सदस्य अपना पैसा मांग रहे थे /पुलिस इस पहलू पर भी गौर कर रही है की तीनो क़त्ल के बावजूद भी घर से कोई चीज़ नहीं लूटी गयी ,यानी यह किसी रंजिश का नतीजा लग रहा है /पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है /घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है / पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस जघन्य ह्त्या काण्ड में किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है जांच में जल्द ही खुलासा हो जाये गा /फारंसिक टीम को घटनास्थल से खून में सने दस्ताने मिलने से आशंका जताई जा रही है की इस वारदात में प्रोफेशनल हत्यारे शामिल होंगे जिनके फिंगर प्रिंट पहले से पुलिस रिकार्ड में मौजूद हो सकते हैं /पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लाकर पूछताछ शुरू करदी है / इस सनसनी खेज़ वारदात के बाद इलाके में यह भी चर्चा है की घर में तीन तीन लोगों को मारडाला गया और किसी को भनक तक नहीं लगी जिसके पीछे घर में ही कोई राज़ छिपा है /