मंगलवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जुहारी देवी गल्र्स पीजी काॅलेज की छात्राओं द्वारा बडे पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गया गया। इस अवसर पर डा0 कल्पना गौर ने नेशनल सर्विस स्कीम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी और पेड, पर्यावरण परिवर्तन तथा मानव जीवन पर इन सभी के प्रभाव के महत्व के भारे में छात्राओं को बताया। कार्यक्रम में बेबी रानी अग्रवाल प्रचार्य जुहारी देवी काॅलेज ने भी पौधे लगाये तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डा0 इंदु सक्सेना व केएन मिश्रा ने इस कार्यक्रम के लिए छात्राओं की सरहाना की। नरेन्द्र मोहन निदेशक राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी दी। इस अवसर पर डा0 रानी अग्रवाल, डा0 ज्योेर्तिमयी त्रिपाठी, डा0 अलका द्विवेदी, अशोक यादव, जितेन्द्र सिंह, आदि संकाय सदस्य मौजूद रहे।
