कानपुर/ टोल मुक्त सड़कों की मांग के समर्थन में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस संगठन ने सरकार से आर पार की लड़ाई का एलान करते हुए कहा है की आज रात १२ बजे के बाद समूचे देश में ट्रकों का चक्का जाम कर दिया जाये गा/ यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन के महा मंत्री सतीश गांधी ने बताया की सभी ट्रांसपोर्टरों को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं की २०० किलोमीटर के दायरे में भेजे गए ट्रकों को रात्री १२ बजे के पहले अपने स्थाई स्थानों पर खड़ा करा दें और जो भी ट्रक समय से न पहुँच पाने की स्थिति में हो उसे वहीँ खड़ा करवा दें / गांधी ने बताया की इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से लगातार पत्राचार के बाद भी सरकार की तरफ से कोई दिलचस्पी न दिखाए जाने की वजह से ट्रांसपोर्टरों को यह निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा /गांधी ने कहा कि देश व्यापी इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए पञ्च जोनों में अलग अलग टीमों का गठन किया गया है जो निरंतर हाईवे पर निगरानी रखें गी और अगर कोई हड़ताल में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करता है तो उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भी ट्रांसपोर्टर पूरी तरह तैयार हैं /