कानपुर नगर मे दिनांक 06.08.15 को बार काउंसलिंग ,एसोशियेन 2015 के चुनाव सम्बन्धी मतदान प्रक्रिया डीएबी लाॅ कालेज मे सम्पन्न होगी जिसे द़़ष्टिगत रखते हुये दिनांक 06;08;15 को प्रात; 06;00 बजे से रात्रि 20;00 बजे तक यातायात का डायवर्जन निम्नबत किया गया है ।
1- सिलबटन तिराहे से कोई भी वाहन हेडड चौराहे की तरफ नही जा सकेगा
लालइतली चौराहा की तरफ जायेगा या फिर बीआईपी रोड की तरफ जाकर अपने गनतव्य को जा सकेगा ।
2- वीआईपी रोड मर्चेन्टई चैम्बौर चौराहा से कोई भी वाहन हेडड चौराहे की तरफ नही जा सकेगा
वीआईपी रोड कम्पनी बाग की तरफ या फिर वीआईपी रोड कचहरी की तरफ जाकर अपने गनतव्य को जा सकेगा ।
3- कारसेट चौराहा से कोई भी वाहन हेडड चौराहे की तरफ नही जा सकेगा
बडा चौराहा की तरफ जायेगा या फिर लालइतली चौराहा की तरफ जाकर अपने गनतव्य को जा सकेगा ।
4- कचहरी की तरफ से कोई भी वाहन हेडड चौराहे की तरफ नही जा सकेगा
वीआईपी रोड की तरफ या फिर बडा चौराहा की तरफ जाकर अपने गनतव्य को जा सकेगा
5- हडर्ड चौराहा से 500 मीटर की परिधि मे वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है जो मतदाता अपने वाहनो से मतदान केन्द्र के लिये आयेगा वे उक्त बैरियर से पूर्व ही पार्किग स्थल पर अपने वाहनो को खडा करके पैदल जा सकें गे ।
पुलिस अधीक्षक यातायात

yeh tabdeeli pasand aaye