कानपुर। बर्रा थानाक्षेत्र में पार्क में क्रिकेट खेलने के दौरान तीन छात्र अचानक लापता हो गये। काफी रात तक बच्चों के घर न आने पर घरवालों ने आसपड़ोसियों से पूछतांछ की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित परिवार ने बेटों के अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर लापता बच्चों की तलाश शुरु कर दी।
बर्रा थानाक्षेत्र जरौली फेस वन में रहने वाले विनोद ने बताया कि उनका बेटा प्रकाश 15 साल सुनील अवस्थी का बेटा अर्पित 14 साल व दुर्गेश तीनों सरदार पटेल इंण्टर कालेज में हाईस्कूल के छात्र है। बीती शाम तीनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ वसुधा पार्क में क्रिकेट खेलने के लिए गये। काफी शाम होने के बाद सब बच्चे घर चले गये पर वह तीनों लोग नहीं पहुंचे। बेटों के घर न आने पर परिजन परेशान होने होने लगे। घरवालों ने बेटों की तलाश आसपड़ोसियों के घर की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह परिजनों ने बर्रा थाने में बेटों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी। थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश की जा रही है।
कहीं मानव तस्करी के लिए तो नहीं हुआ अपहरण
उधर बच्चों के लापता हो जाने पर जहां परिवार के लोग काफी परेशान है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। छात्रों के न मिलने पर पड़ोसियों ने यह अशांका जताई है कि कहीं मानव तस्करी के लिए बच्चों का अपहरण तो नहीं हुआ हैं।