
कल्याणपुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटीट्यूट में बीटेक कर रहे कन्नौज, मेरठ व हापुड़ के तीन छात्र अन्य दोस्त के साथ रविवार की सुबह गंगा बैराज पर पिकनिक मनाने गए थे इसी दौरान सभी गंगा में नहाने के लिए उतरे। एक छात्र डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए साथी दो छात्र भी गहराई में चले गए। गंगा में डूबते छात्रों की चीख सुनकर पास खड़े चैथे छात्र विशाल कुमार ने गोताखोरों को मद्द के लिए बुलाना शुरू कर दिया। घटना के कुछ देर बाद ही कोहना एसओ जे.पी. शाही फोर्स के साथ बैराज पहुंचे और तीनों छात्रों को बचने के लिए गोताखोरों को गंगा में छलांग लगवाई। गोताखोर मो. निसार सहित अन्य गोताखोरों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों छात्रों को बााहर निकाल लिया। लेकिन तब तक सभी छात्रों की सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने तीनांे की शिनाख्त हापुड़ निवासी शौर्य शर्मा कन्नौज का विष्णु प्रताप पाल व मथुरा के शुभम जैन के रूप में की है। पुलिस ने छात्रों के इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य व परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।