snn भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में आगामी 22 अक्टूबर को पुखरायां कानपुर देहात में होने वाले 22वें एम्बेडकर मेले एवं बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह को सफल बनाने के लिए कम्पनी बाग चैराहा, अम्बेडकर प्रतिमा नवाबगंज से अम्बेडकर धम्म चेतना वाहन रैली निकाली गयी, जिसमें सैकडों की संख्या में लोग वाहनों पर शामिल थे तथा हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे। यह चेतना रैली कम्पनी बाग से शुरू होकर आर्यनगर, स्वरूप नगर, बकरमण्डी, चुन्नीगंज, परेड, बडाचैराहा होते सु नानाराव पार्क पर समाप्त हुई जहां भारतीय दलित पैंथर के अघ्यक्ष धनीराम बौद्ध ने बताया कि इस धम्म सम्मेलन में उन्नाव, सीतापुर, इटावा, बांदा, झांसी, बनारस, इलाहाबाद आदि अन्य स्थानों से हजारों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। बताया कि इस सम्मेलन में 25 हजार लोग हिन्दू धर्म को छोडकर बौद्ध धम्म की दीक्षा लेगे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। रैली में धनीराम बौद्ध, राजेन्द्र कुमार कुरील, डा0 अनिल कुमार, उमेश पैंथर, नवीनचन्द्र गौतम, राधेश्याम वर्मा, एससी श्रीवास्तव, राजराम निषाद, डा0 लाल, महावीर कुरील सहित सैकडों की संख्या में महिलाये उपस्थित रहीं।