कानपुर .3 july 2015 .snn. आम दिनों में मुसलमान जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए सुबह से ही तयारी शुरू कर देता है ,नमाजियों का हुजूम मस्जिदों में साफ़ सुथरे लिबास में पहुचता है वहीँ ये जुमे की नमाज़ रमजान में होती है तो लोगों में उत्साह और भी बढ़ जाता है .आज रमजान का तीसरा जुमा था और भारी तादाद में लोग मस्जिदों में कुर्ता पाजामा और सर पर टोपी लगा कर समय से पहले ही मस्जिदों में पहुच गए सभी मस्जिदों में जगह कम पड़ने पर सड़कों तक सफें बिछ गयीं ,भीड़ और धुप को देखते हुए मस्जिद इन्तिजामिया ने सवेरे से ही सड़कों पर टेंट की व्यवस्था की थी जिस से नमाज़ी धुप से बचे रहे ,तेज़ धुप और उमस के बीच भी लाखों की संख्या में बूढे बच्चे और जवान जुमे के नमाज़ अदा करने पहुचे और नमाज़ के बाद पूरी दुनिया और ख़ास कर अपने भारत में अमन और शान्ति की दुआएं मांगीं .नमाज़ में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सभी प्रमुख मस्जिदों के पास वाली सड़क पर ट्राफिक को डाइवर्ट किया .ख़ास तौर पर सिपाहियों की ड्यूटी लगाईं गयी थी जिस से की जाम की स्थिति न पैदा हो .१२;३० से शुरू हुआ नमाज़ का सिलसिला ३ बजे दोपहर तक चला .
