abu obaida snn कानपुर एसएसपी शलभ माथुर की ओर से कानपुर क्राइम ब्रांच को चोरों के बड़े गिरोह का पर्दा फाश करने का केस सौंपा गया था जिस में कई दिनों की कड़ी मशक्क़त के बाद सीओ क्राइम अमित राय व क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रभारी आर के सक्सेना के नेतृत्व में किदवई नगर साईं धाम मन्दिर के पास से कल देर शाम ४ युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया .कई दिनों से दिन रात इस गंग के खुलासे में लगी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की ४ युवक चोरी के मोबाइल व लैपटॉप लेकर नवबस्ता की ओर जा रहे हैं टीम मुखबर के साथ साईंधाम मन्दिर के पास छुप कर चारों चोरों का इंतज़ार करने लगी जैसे ही मुखबर ने चारों को पहचानने का इशारा किया क्राइम ब्रांच के जुझारू सिपाहियों ने सब को घेर लिया जामा तलाशी में उनके कब्जे से ४ लैपटाप बरामद हुए .आगे पूछ ताछ में इनकी निशानदही पर दर्जनों महंगे मोबाइल ,पूजा में इस्तमाल होने वाली महंगी धातुओं से बनी पूजा सामग्री ,कई पीतल की मूर्तियाँ जो बराह देवी व अन्य मंदिरों के पास लगने वाली दुकानों से चुराई गयीं थी बरामद की गयीं.इतना ही नहीं किदवई नगर की एक बड़ी कम्पनी में लगे सीसी टीवी कैमरे भी इनके पास से बरामद हुए जिन्हें चोरी करते समय ये चोर खुद उन कैमरों में क़ैद हो गए थे.क्राइम ब्रांच प्रभारी आर के सक्सेना ने बताया पकडे गए चोरों में से तीन चोर जूही इलाके के रेहने वाले हैं और एक अभियुक्त कुलीबाजार का रहने वाला है .ये सभी चोरी का माल बेकन गंज निवासी नूर आलम के हाथ बेचते थे जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी का खरीदा माल भी बरामद हो गया है.आर के सक्सेना ने बताया की बरामद लैपटॉप ,पीतल की मूर्तियाँ ,मोबाइल व सीसी टीवी कैमरों की अनुमानित कीमत कई लाख में है .पकडे गए शातिर चोर इस से पहले इलाहाबाद में आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल बजे गए थे इसके अलावा ये सभी कानपुर में भी जेल की हवा खा चुके हैं .
अभियुक्तों की सूची .
१.अफज़ल पुत्र शमशाद जूही
२.तालिब पुत्र ज़हीर जूही
३.मुमताज़ पुत्र मुश्ताक जूही
४.हिमांशु उर्फ़ आतिश किदवई नगर .
५ नूर आलम (चोरी का माल खरीदने वाला )कुलीबाजार .
गिरफ्तारी करने वालों में आर के सक्सेना प्रभारी क्राइम ब्रांच के साथ ,मानिक चंद पटेल,अरविन्द,धीरेन्द्र ,विजय,ललित,नरेन्द्र आदि .