कानपुर। मर्क़ज़ी रोयत हलाल कमेटी कानपुर के अध्यक्ष अल्हाज मौलाना मुफ्ती मंजूर अहमद मज़ाहिरी क़ाज़ी-ए-शहर व मुफ्ती-ए-आज़म और मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी उत्तराधिकारी क़ाज़ी-ए-शहर ने मुसलमानों विशेषकर मस्जिद के इमामों और कमेटी के सदस्यों को तलक़ीन की है कि शाबान 1437 हिजरी अनुसार छह जून 2016 ई0 को रमज़ान मुबारक के चांद देखने का एहतमाम करें और चांद के सम्बन्ध में गवाही व जानकारी दें। हाफिज़ मामूर अहमद जामई नायब क़ाज़ी-ए-शहर ने कमेटी के सदस्यों से गुज़ारिश की कि वह मग़रिब की नमाज़ पीली मस्जिद में अदा फरमायें। रोयत हलाल कमेटी के महासचिव मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी ने बताया कि मग़रिब की नमाज़ के बाद चांद होने या ना होने का सही तौर से ऐलान किया जाना है। इसके अलावा चांद निकलने व रमजान के दौरान रोजादारों के लिए जानकारी दिए जाने के लिए कमेटी द्वारा हेल्पलाइन नम्बरों को 9839848686, 9839610855, 9450120937, 9984181490, 9839514539, 9839030637 को जारी किया गया है। इन नम्बरों पर किसी भी समस्या होने पर जानकारी हासिल की जा सकती है।
