कानपुर। snn पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए हो रहे हमलों को देखते हुए इंडियन एक्सप्रेस न्यूज द जर्नलिस्ट फिल्म का निर्माण करने जा रहा है। जिसमें पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार व सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा को दर्शाया जाएगा। प्रेस क्लब में वार्ता कर फिल्म के निर्देशक अशोक कुमार यादव ने बताया कि आमतौर पर देखा जाता कि बड़े बैनरों में नए लड़कों का शोषण किया जा रहा है। अगर काम के दौरान युवकों को कोई समस्या आ जाती है तो संस्थान यह कह कर पल्ला झाड़ लेता है कि हमारे यहां यह काम ही नहीं कर रहा है। तो वहीं सच को उजागर करने पर माफिया पत्रकारों पर हमला कर रहे है। इसके साथ ही शासन भी पत्रकारों को जो सुविधाएं मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही है। जिसको देखते हुए इस फिल्म का निर्माण करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की सभी समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर विजय वर्धन शर्मा, अनिरूद्ध, अखिलेश पाण्डेय, प्रदीप सैनी आदि मौजूद रहें।
