कानपुर। पारे में आंशिक घटोत्तरी तो हुई है लेकिन पूर्वी हवाओं ने उमस बढ़ा दी। जिसके चलते शहरवासी घरों पर दुबकने को मजबूर हो गए। हालात यह रहे कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून आने में अभी देरी है लेकिन सात व आठ जून को क्षेत्रीय स्तर पर बारिश होनेे की संभावना है। जिससे गर्मी से कुछ राहत महसूस की जा सकेगी।शुक्रवार को अधिकतम पारा सामान्य रहा हालांकि न्यूनतम पारे में कुछ बढ़ोत्तरी रही। लेकिन पूर्वी हवाओं व नमी अधिक होने से पूरा शहर तर-बतर हो गया। खुले आसमान से लेकर आॅफिसों में जहां पर एसी नहीं है लोग बेहाल होते रहे। दोपहर में सड़कों का नजारा ऐसा रहा कि शहर खाली हो गया। जो कुछ भी लोग बाहर निकलते वह घूमकर शिकंजी व जूस के ठेलों व गुमटियों में पसीना पोछतें नजर आएं। पानी की बोतल व छाता लिए युवतियां भी मजबूर होकर शिकंजी से अपने को तर-बतर करने में जुट गईं। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि पारा में मामूली घटोत्तरी हुई है लेकिन पूर्वी हवाओं ने उमस को बढ़ा दिया है। जिससे गर्मी अधिक अहसास हो रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40ः06 व न्यूनतम तापमान 29ः07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और सुबह की आद्रता 68 व दोपहर की आद्रता 41 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि पूर्वी हवाओं के साथ नमी की अधिकता के चलतेे उमस बढ़ी है। अभी बारिश के कोई आसार नहीं है हां सात व आठ जून को क्षेत्रीय कारणों से गरज चमक के साथ तेज आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। जिससे मौसम में कुछ बदलाव आएगा और गर्मी से भी काफी राहत महसूस की जा सकेगी।
