कानपुर /तेरा पंथ महिला मंडल की ओर से तेरा पंथ भवन फील खाना में दीवाली मेले का आयोजन किया गया। तेरा पंथ महिला मंडल कानपुर की ओर से आयोजित इस मेले का मकसद मेले से होने वाली आय से एक व्हील चेयर खरीद कर कानपुर रेलवे स्टशन को दान करना है ताकि उस व्हील चेयर के ज़रिये बीमार और बुज़ुर्ग यात्री आसानी से अपनी ट्रेन तक पहुच सके। मेले में नाना प्रकार के स्टाल्स पर महिलाओं ने जम कर खरीदारी की।
