snn पूर्व पंजीकृत टैम्पों आटों रिक्शा में अब एकमुश्त कर अदायगी के बजाय पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी यह जानकारी टैम्पों टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष रामगोपाल पुरी ने दी। बताया गया कि पूरे प्रदेश के 2.7 लाख टैम्पों आटों आपरेटर्स को प्राप्त विधिक आधार पर पूर्व व्यवस्था लागू रखने एवं नये पंजीकृत टैम्पों आटों पर कर अदायेगी की पूर्व व्यवस्था लागू रखने को कहा गया था जिसपर परिवाहन आयुक्त नायक से प्रत्यावेदन पर रिपोर्ट आने के बाद शासन सतर पर अन्तिम रूप से निर्णय लिया गया है। पुरी ने बताया कि प्रमुख सचिव कुंवर अरिविन्द सिंह पंचायत चुनाव के पर्यवेक्षण कार्य में व्यस्त है सम्भवतः संशोधित शासनादेश 1 नवम्बर के बाद जारी किया जायेगा।