कानपुर। शहर में गंगा का प्रदूषण घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जिससे केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की टीम को गंगा के हालात की जानकारी के लिए भेज दिया। टीम यहां के 365 टेनरियों के पानी का प्रदूषण एक माह तक लगातार अध्ययन करेगी। जिसके बाद पूरीरिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपेगी।
सीपीसीबी की 10 सदस्यीय टीम बुधवार को शहर आ गई और गुरूवार से गंगा के किनारे लगे 365 टेनरियों निकलने वाले पानी की जांच करना शुरू कर दिया। टीम एक माह तक सभी टेनरियों के बूंद-बूंद पानी का अध्ययन करेगी। टीम ने बताया टेनरियों में यह देखा जाएगा कि एक दिन में एक टेनरीकितना प्रदूषित पानी का डिस्चार्ज करती है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण की टीम के साथ टीमों का बंटवारा किया जाएगा। जिससे एक माह में केन्द्र सरकार को रिपोर्टदी जा सके। हालांकि सभी टेनरियों की प्रतिदिन के प्रदूषित पानी की जांच करना टेढ़ी खीर साबित होता दिख रहा है। कानपुर टेनरीएसोसिएशन से जुडे़ डा. फिरोज आलम ने बताया कि टीम अगर ठीक से टेनरियों की जांच करेगी तो एक दिन में एक ही टेनरी की जांच कर पाएगी। रिजवान अशरफ ने बताया कि टीम ने गुरूवार को जाजमऊ में टेनरियों के प्रदूषण की जांच की है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी टी. खान ने बताया किटीम को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ छह टीमें ने काम करना शुरू कर दिया है।