02-07-2013 काबुल| काबुल में मंगलवार सुबह नाटो के एक आपूर्ति शिविर परतालिबान के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पिछले दो महीने में काबुल में तालिबान का यह सातवां बड़ा हमला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हमले में 2 नागरिक चालक, 4 नेपाली गार्ड, एक अफगानी गार्ड और 4 आतंकवादी मारे गए। काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने संवाददाताओं को बताया कि परिसर के प्रवेश द्वार पर एक ट्रक में विस्फोट हुआ। इसमें प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे दो अफगानी चालक और एक आतंकवादी मारा गया। इसके बाद तीन आतंकवादियों ने अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। एक घ्ांटे तक चली लड़ाई में चार नेपाली और एक अफगान सुरक्षाकर्मी की मौत हुई और तीनों आतंकवादी मारे गए।तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में 5 लोग घायल भी हुए। यह हमला काबुल को बगराम से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के समीप औद्योगिक इलाके पुल ए चर्खी में हुआ। बगराम में ही अमेरिका का प्रमुख सैनिक अड्डा है। ट्रक बम धमाके से परिसर के सामने गहरा गड्ढा बन गया और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा
