kanpur.सामाजिक संस्था राष्ट्रोदय के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा निर्धन परिवारों में मिष्ठान फल तथा दीपक दान कर समाज के असहाय व निर्धन लोगों को दीपावली की खुशियां प्रदान करने का एक अच्छा कार्य किया गया कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी विनय अवस्थी ने कहा कि दीपावली का पर्व खुशियां बांटने तथा प्रकाश का प्रमुख होता है समाज के प्रत्येक वर्ग तक यह खुशियां पहुंचे। तथा धनाभाव के चलते कोई भी भूखा ना रहे साथ ही प्रकाश के पर्व पर जितना ज्यादा प्रकाश फैलाने का प्रयास हो उतना ही इन त्योहारों की सार्थकता सिद्ध होती है ऐसे पर्व पर समाज के सक्षम तथा संपन्न लोगों का दायित्व बनता है। कि वह ऐसे व्यक्तियों से खरीदारी करें जो आर्थिक रुप से कमजोर तथा ऐसे छात्र जो अपनी शिक्षा के खर्चे को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन लोगों से खरीदारी करें। मुख्य रुप से उपस्थित विनय अवस्थी, राहुल, राजीव श्रीवास्तव, शिवनाथ अवस्थी, गोविंद रस्तोगी, व किशन मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।