kanpur.29.04.2015 स्वरुप नगर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर के उनके क़ब्ज़े से तीन मोटर बाइक बरामद कीं। पकडे गए तीनो चोर पडोसी ज़िले औरैया के निवासी है जो काफी समय से कानपूर देहात ,औरैया कानपूर नगर व जालौन जिलों से गाड़ियां चुरा रहे थे। पुलिस को चोरों के पास से अजीबोगरीब औज़ार मिला है जिस की मदद से ये मज़बूत से मज़बूत ताले खोल कर मिनटों में गाडी चुरा लेते थे। इन सभी वाहन चोरों पर औरैया ज़िले के विभिन्न थानों में दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं। पूछताछ में कई बड़ी चोरियां क़ुबूली हैं। जल्द ही इनके पूरे रेकेट का पर्दा फाश हो गा
